Olympic khel 2021 in hindi and olympic khel 2021 in kahan honge

पहली बार ओलंपिक आयोजन करने में कितना खर्च हुआ था वर्तमान 2021 में ओलंपिक खेल का आयोजन किया जा रहा है |ओलंपिक खेलों का इतिहास क्या है ओलंपिक गेम कितने हैं

ओलंपिक गेम 2021 इन जापान


126 वर्ष पहले 6 अप्रैल 896 को आधुनिक खेल ओलंपिक का आयोजन किया गया पुराने समय में बड़े-बड़े योद्धा के बीच में इस तरह के खेलों का आयोजन किया जाता था और योद्धा एक से एक बेहतरीन प्रदर्शन दिखाते थे और इस तरह के इवेंट को भुला दिया गया | ओलंपिक गेम का आयोजन हर 4 साल बाद आयोजित किया जाता है |

पहली बार 1896 को ओलंपिक खेलों का आयोजन किया गया इस आयोजन में 14 देशों के 241 खिलाड़ियों ने इन खेलों में भाग लिया और इसमें 9 किलो के लिए 43 पेंट का ओलंपिक में आयोजन किया गया | पहली बार ओलंपिक आयोजन कराने में कुल खर्च 3740000  ड्रेकमस ( यूनानी करेंसी ) हुई थी| तथा पहली बार मैराथन दौड़ को शामिल किया गया था |

ओलम्पिक खेल 2021 :-

इस इस बार 2020 में ओलंपिक खेलों का आयोजन जापान में किया जाना था परंतु कोरोना महामारी की वजह से ओलंपिक कुछ समय के लिए आगे बढ़ा दिया गया इस वर्ष 2021 में ओलंपिक खेलों की शुरुआत 30 जुलाई से होगी तथा 8 अगस्त को समापन होगा ओलंपिक 2021 में 33 खेलों में 339 मेडल के लिए मुकाबला होंगे पहला पदक समारोह 24 जुलाई को होगा जापान को 2020 में कोरोना वजह से तैयारियां स्थगित करनी पड़ी जापान पहले भी तीन बार ओलंपिक का आयोजन कर चुका है 1964 1972 और 1988 में 

ओलंपिक खेलों में महिलाओं की भागीदारी कब हुई

1896 में पहले ओलंपिक एथेंस मैं हुए थे इसमें महिलाओं ने हिस्सा नहीं लिया था दूसरे ओलंपिक खेलों जोक पैलेस में आयोजित किया गया था 1900 मैं तब पहली बार महिलाओं ने खेलों के महाकुंभ (Olympic) में भाग लिया 

पहली भारतीय महिला जिन्होंने ओलंपिक में भाग लिया 

नीलम आघोष ओलंपिक में भाग लेने वाली पहली भारतीय महिला इनकी उम्र 70 साल थी इन्होंने हेलसिंकी 1952 में 100 मीटर स्पीड और 80 मीटर बांदा दौड़ में भाग लिया लेकिन उन्होंने कोई पद नहीं जीता परंतु बहुत सी महिला खिलाड़ियों ने इन से सीखा और इस खेल में भाग लिया

प्रश्न 1. 2021 में ओलंपिक कहां होने वाला है OR 2021 में ओलंपिक खेल कहां होंगे?

उत्तर. जापान (राजधानी टोक्यो में)

प्रश्न 2.पहली बार ओलंपिक आयोजन करने में कितना खर्च हुआ था?

उत्तर. 3740000  ड्रेकमस ( यूनानी करेंसी )

प्रश्न 3. ओलंपिक 2021 में टोटल कितने गेम या खेल है OR ओलंपिक गेम कितने हैं

उत्तर. 33

प्रश्न 4.  पहली बार ओलंपिक गेम कब आयोजित किया गया था

उत्तर. सन 1996 में

प्रश्न 5. ओलंपिक खेलों में महिलाओं की भागीदारी कब हुई?

उत्तर. सन 1900 में

प्रश्न 5. प्रथम ओलंपिक खेल कब और कहां हुआ था ?

उत्तर. ग्रीस यानी यूनान की राजधानी एथेंस में १८९६ (1896) में आयोजित किया गया था



टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट